RTE Rajasthan Admission 2023-24 {rajpsp.gov.in} – Online Application Form, Age Limit, School List, Lottery Result

RTE Rajasthan Admission 2023-24 {rajpsp.gov.in} – Online Application Form, Apply Online, Age Limit, School List, Lottery Result, Selection List, Online Dates आरटीई राजस्थान प्रवेश 2023 एडमिशन की अंतिम तिथि | आज हम आपके लिए राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा (Rajasthan Education Departments) के द्वारा राज्य के गरीब परिवारों के बच्चों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में केंद्र एवं राज्य सरकार का एक सपना है कि राज्य के सभी बच्चे RTE के माध्यम से प्राथमिक स्तर की शिक्षाएं पूरी कर सके. राइट टू एजुकेशन योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के प्राइवेट स्कूलों में योग्य उम्मीदवारों यानी कि गरीब परिवारों के बच्चों को एडमिशन में सहायता करेगी. ताकि राजस्थान सरकार अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा सके. RTE Admission Rajasthan 2023 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ लीजिए.

RTE Rajasthan Admission 2023-24 Online Application Form – rajpsp.gov.in

आप सभी जानते हैं कि राजस्थान सरकार द्वारा पार्टी राजस्थान ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा शुरू करने का निर्णय लिया गया है| rte rajasthan admission के अंतर्गत राजस्थान के प्रतिष्ठित स्कूलों में प्रवेश के लिए राजस्थान राज्य के गरीब बच्चों के लिए 25% आरक्षण कोटा निर्धारित किया गया है. राजस्थान सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत राज्य के छात्रों को ऑनलाइन आरटीओ राजस्थान प्रवेश 2023 में आवेदन करने के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. RTE Admission Rajasthan 2023 के अंतर्गत योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके पश्चात योग्य उम्मीदवारों का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा जिस भी उम्मीदवार का इसमें नाम होगा उसे राज्य के प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का मौका मिलेगा.

Highlights of Rajasthan RTE Admission 2023

  • योजना का नाम – आरटीई राजस्थान 2023
  • शुरू की गई योजना – राजस्थान सरकार द्वारा
  • लाभार्थी – राज्य के गरीब छात्र
  • उद्देश्य – शिक्षा प्रदान करना
  • आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन
  • आधिकारिक वेबसाइट rajpsp.nic.in

RTE Rajasthan Admission 2023 Objective

इस योजना को शुरू करने का एकमात्र मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब परिवार के बच्चों को राज्य के प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने हेतु योजना की शुरुआत की गई है राजस्थान राज्य के प्राइवेट स्कूलों में सरकार द्वारा 25% आरक्षित सीटें कक्षा आठवीं तक बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निर्धारित की गई है राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार 2010 में मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा अधिकार लागू किया गया है इस अधिनियम के तहत राज्य में 14 वर्ष से कम आयु के छात्रों को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का उद्देश्य रखा गया है. राज्य के सभी बच्चे पढ़ लिख कर आत्मनिर्भर बन सकें एकमात्र मुख्य से इस योजना की शुरुआत की गई है.

Eligibility Criteria For RTE 25 Admission Rajasthan 2023

  • एडमिशन लेने वाला छात्र जल ग्रहण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए.
  • जिन उम्मीदवारों के माता-पिता की बात 1 लाख रुपए से कम है योजना के लिए पात्र होंगे.
  • एससी एसटी वर्ग के छात्र
  • एचआईवी / कैंसर से पीड़ित छात्र या ऐसे छात्र जिनके माता-पिता एचआईवी कैंसर से पीड़ित है.
  • अनाथ बच्चे
  • पीडब्ल्यूडी के छात्रों के लिए
  • पिछड़ा वर्ग तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी के छात्र जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम है.
  • युद्ध विधवाओं के बच्चे
  • वे छात्र जैन के माता पिता का नाम राज्य प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई बीपीएल श्रेणी सूची में शामिल है. योजना के लिए पात्र हैं.

RTE Online Admission Rajasthan Age Limit

  • एंट्री लेवल कक्षा का नाम प्रवेश हेतु आयु
  • Pre Primary 3+ (PP.3+) 3 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 4 वर्ष से कम
  • Pre Primary 4+ (PP.4+) 3 वर्ष 6 महा या उससे अधिक परन्तु 5 वर्ष से कम
  • Pre Primary 5+ (PP.5+) 4 वर्ष 6 माह या उससे अधिक परन्तु 6 वर्ष से कम
  • First 5 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 7 वर्ष से कम

Steps RTE Rajasthan Admission 2023 Online Application – Student Registration

  • योजना के लिए आपको सर्वप्रथम ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एक लिस्ट लॉटरी सिस्टम के माध्यम से जारी की जाएगी.
  • जिद्दी बच्चे का नाम इस लॉटरी में होगा उसे योजना का लाभ दे दिया जाएगा.

RTE Rajasthan Admission Form Documents

  • आयु प्रमाण पत्र
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • Sc-st प्रमाण पत्र
  • एचआईवी कैंसर रिपोर्ट
  • छात्र का आयु प्रमाण पत्र

How To Apply Online For RTE Admission Rajasthan 2023-24

दोस्तों यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें:-

  • योजना का लाभ लेने के लिए आपको राजस्थान डिपार्टमेंट स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको छात्र ऑनलाइन आवेदन ऑप्शन दिखाएं देगा.
  • वहां पर क्लिक कर दीजिए आपके सामने एक नया पेज को जाएगा.
  • इसके बाद आपको वहां पर विभिन्न तरह की जानकारियां भरनी होंगी.
  • सभी जानकारियां भर देने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म को Submit बटन पर क्लिक करें.
  • इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.

RTE Rajasthan 2023 School List – How To Check

  • योजना का लाभ लेने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहां पर आपको Quick Link अनुभाग के अंतर्गत ” स्कूल विवरण” का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें.
  • इसके पश्चात आपके सामने राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल वितरण लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको वहां पर अपनी सभी जानकारियां जैसे गांव ब्लॉक पंचायत आदि जानकारियां बनी होंगी.
  • इस तरह आपके पास स्कूल की सूची आ जाएगी.

Rajasthan RTE Admission 2023 Lottery Result

  • Rajasthan RTE Admission 2023 का लाभ लेने के लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपको यहां पर Quick link अनुवाद के अंतर्गत ” केंद्रीय लॉटरी परिणाम विद्यालय बार” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा यहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे स्कूल की लोकेशन द्वारा स्कूल के नाम द्वारा.
  • आप किसी भी लिंक पर क्लिक कर सभी जानकारियां भरें अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
  • इस तरह आप ऑनलाइन रिजल्ट देख पाएंगे.

Raj RTE Admission Helpline Number

दोस्तों इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आरटीई राजस्थान हेल्पलाइन नंबर पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या आप यहां पर जाकर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अधिक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.

  • कार्यालय के फोन नंबर – 0141-2719073
  • ईमेल [email protected]प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय
  • लालगढ़ बीकानेर – 334001
  • कार्यालय नंबर – 0151-2220140
  • फैक्स नंबर – 0151-2226554
  • ईमेल – ddrtebknr(at)yahoo(dot)in

अंत में दोस्तों आज हमने आपको राजस्थान आरटीई ऐडमिशन 2023 की जानकारी दी आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का अवश्य उत्तर देंगे धन्यवाद पोस्ट को शेयर करना ना भूले

2 thoughts on “RTE Rajasthan Admission 2023-24 {rajpsp.gov.in} – Online Application Form, Age Limit, School List, Lottery Result”

  1. Rte school wale logo ko idhar udhar doda rhe he or govt.ki trh se aagr ok h to fir rejected kkiu huaa mere bachi ka from.
    School walo ne rejected kiu kiya.

    Farji Rte rajasthan

    Reply

Leave a Comment