Royal Enfield ने अपना सितंबर बिक्री का डेटा जारी किया है, जिसमे सबसे ज्यादा Royal Enfield Classic 350 की बिक्री हुई है। जब Hunter लॉन्च हुई थी तो सबको ऐसा लग रहा था की वो इसकी सेल डाउन कर देगी,लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सितंबर माह में Hunter की 17,118 और Classic 350 की 27,571 यूनिट्स की बिक्री हुई, दोनो में 10,453 यूनिट्स का अंतर था। अगस्त माह में कुल 796 का फरक था। मगर इन दोनो के कारण Himalayan को गिरावत का सामना करना पड़ा था।

Royal Enfield Classic 350 की बिक्री
Royal Enfield Classic 350 की बिक्री सालाना 100%, और मासिक 45.16% बड़ी है। Classic ने अपने सेगमेंट में Meteor, Bullet, Electra और Hunter को काफ़ी पीछे छोड दिया है।
Royal Enfield Classic 350 इंजन और फीचर्स
Royal Enfield Classic 350 बाइक 349cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है जो इसे पावर देता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है जो 6100rpm पर 20.2bhp की
पावर और 4,000rpm पर 27Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। Classic 350 की टॉप स्पीड 114kmph है। इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक है।