एक और दमदार फोन मार्केट में आ गया है, 5G के साथ ही 48MP कैमरा और भी कई खुबिया
देश में अभी 5जी सर्विस को सुरू किया गया है जिससे की सभी मोबाइल कंपनी अपने न्यू 5जी फोन को लॉन्च करने में लगी हुई है| OnePlus स्मार्ट फोन के चाहने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी है | की OnePlus ने अपना लेटेस्ट फोन 5जी लॉन्च कर दिया है जिसका नाम OnePlus Nord N300 है|

ये भी पढ़े:
वन प्लस के साथ सुपर फास्ट चार्जर के साथ अच्छी छूट जल्दी ख़रीदे|
OnePlus Nord N300 की कीमत|
वनप्लस नोर्ड एन300 अभी अमेरिका बाजार में लॉन्च किया गया है| इसकी कीमत 228 डॉलर (18880 रुपये) राखी गई है|
OePlus Nord N300 के Specifications |
OnePlus Nord N300 फोन में Media Tek Dimensity 810 चिपसेट गया दिया है|इसमे 4GB राम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है| ईश फोन में 6165 इंच की HD+LCD स्क्रीन दी गई है|इस्का प्राइमरी कैमरा 48मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 16मेगापिक्सल का है|इश्मे 5000mAh की बैटरी और 33W ka फास्ट चार्जर दिया है|ये स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड OxygenOS 13 पर काम करता है|कनेक्टिविटी के लिए 5G SA/NSA डुअल 4G वोल्ट वाईफाई ब्लूटूथ और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया है|